उज्जैन। हम सब के ओजस्वी तपस्वी, त्यागी एवं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्रीजी का नाम नरेन्द्र मोदी पता नहीं की यह सब प्रकृति ने पहले से ही तय कर रखा था एवं बाबा महाकाल की कृपा से यह सब हो पाया है क्योंकि हम सब को मनुष्य जीवन में आकर पुराने जीवन का सबकुछ भूल जाते हैं पर कुछ पुराने जन्म का अच्छा रहता है तो वह इस जीवन में करने को मिलता है।
उक्त बात एक शिवभक्त मंगेश श्रीवास्तव द्वारा अपने मन के विचार व्यक्त करते हुए कही। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि मनुष्य के साथ सबकुछ चला जाता है पर उसका नाम अमर रहता है और बस मनुष्य की यही याद नर से नरेन्द्र और नारायण बना देता है। यही पूर्व जन्म का फल कहे की भगवान ने भेजा एक यशस्वी, त्यागी, ओजस्वी, हम सब के प्रिय मध्यप्रदेश के मामा और हमारे सब के शिव मामाजी जो हमारे सुख दुख एवं हमारे लिए हमेशा उज्जैन अवंतिका नगरी पर विशेष स्नेह एवं अपना प्यार एवं दुलार हमेशा अपना एक घर की तरह उज्जैन में प्राण बसे हैं। हमारे शिव की नगरी में शिव की नगरी जहां विराजमान है, 84 शिव महादेव हमारी प्यारी दुरी एवं सम्राट विक्रमादित्य न्याय प्रिय सत्यवादी एवं कभी झूठ नहीं बोलने वाले राजा विक्रमादित्य की नगरी में सब बाल, बलिका, त्यागी, तपस्वी और ग्रहस्थ, विधुर आओ चले आज हमारा अवंतिका उज्जैन शहर में फिर एक बार धर्म पताका स्वर्ण अक्षरों में यह इतिहास में लिखने जा रहा है कि आज फिर कोई बाबा महाकाल की कृपा से उनके ही आशीर्वाद से उनकी ही इच्छा से उनके ही कृपा से उनके ही मन से और उनके ही तन से यह शुभ घड़ी आई है। एक बार फिर हमारे अपने देश के प्रधानमंत्री नर से नरेन्द्र व नारायण की यात्रा निकल पड़े हैं। हमारे उत्तर के पारस भैयाजी को छूले वह बन जाए सोना, हमारे दक्षिण के मोहन भैया 84 कलाओं का है ज्ञान फिर भी तनिक नहीं अभिमान, शिवराज का जिनपे है सर पर हाथ ऐसे संभागीय है जिनका नाम है अनिल भैय्या, वह बस नाम ही काफी है। आज हजारों वर्ष बाद फिर शुभ घड़ी आई है, आज मेरे भूले की नगरी उज्जैन अवंतिका में दिवाली के पहले दिवाली आई है। मंगेश श्रीवास्तव ने अवंतिका नगरी उज्जैन के शहरवासियों से आग्रह किया कि आओ हम सब मिलकर एक घरों में दीपक लगायें रंग बिरंगी लाईट मीठे पकवान बनाये, रंगोली व हम सब मिलकर आज मंगलवार शाम को चले शिप्रा किनारे कार्तिक चौक ग्राउंड मां मोक्षदायिनी शिप्रा किनारे धर्मसभा में सहपरिवार आये और मोदीजी को सुने।