। स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इस अभिशाप से हमारे बच्चों को बचाना है। इसलिए चाहे वो ड्रग्स का हो, चाहे वो अवैध शराब का हो। इनकी जड़ों पर प्रभार करना है। तत्काल कार्रवाई शुरू करनी है।
भोपाल (.): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की शनिवार को समीक्षा की। उन्होंने कहा मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर्स को कह रहा हूं कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलेरेन्स है, अपने भी लोग छांट लें जो गड़बड़ कर रहे हैं। कल इंदौर में शिकायत मिली, ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करें, तत्काल कार्रवाई करें। हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करें। आप ऐसी सूची बना लीजिए, एडीजी का काम है, मुझे रिपोर्ट कीजिए, जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे। ये सूची बनना चाहिए, हमारे पास इनफॉर्मेशन आना चाहिए। जो गड़बड़ करते पाया जाएगा, उसे हम नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के अवैध कारोार को पूरी तरह ध्वस्त करना है। कई जगह ड्रग्स के बारे में खबरें आती है और बाकी जगह से भी जानकारी मिलती है। स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इस अभिशाप से हमारे बच्चों को बचाना है। इसलिए चाहे वो ड्रग्स का हो, चाहे वो अवैध शराब का हो। इनकी जड़ों पर प्रभार करना है। तत्काल कार्रवाई शुरू करनी है।
सूचना तंत्र मंजबूत करें: सीएम ने कहा कि इनफॉर्मर सक्रिय कीजिये। ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है। इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा। इनको संरक्षण देने वाले कौन है, इनके तार कहां जुड़े हैं। जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें। ये अक्षम्य है। पहले चरण में अभियान चलाये। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं।
एसपी-थानेदार होंगे जिम्मेदार: सीएम ने कहा कि दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का अवैध कारेाबार या शराब की बिकते मिली तो बख्सा नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर एसपी, थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन पर एक्शन लेंगे। हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।
हुक्का लांउज को तत्काल बंद कराएं: हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम हम शुरू कर रहे हैं। उन्हें इनाम देंगे। शराब पीकर गदर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं।
पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करें: मुख्यमंत्री ने कहा कि पीकर वाहन चलाना भी अपराध है। इन सबका पहले से प्रावधान है। इसका प्रभावी उपयोग करें। पीकर गदर करने का हक किसी को नहीं है। दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना या दूसरे के सम्मान से खिलवाड़ करना इसकी इजाजत किसी को नहीं है। इस पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। आप सब को हमारा दृष्टिकोण पता है मां, बहन और बेटी के सम्मान के बारे में, मुझे कहने में फिर कोई संकोच नहीं है।
दुराचारी को तबाह करना हैं: सीएम बोले मैं निर्देश दे रहा हूं कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाने चाहिए। बुलडोजर चलने चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को जब तक तबाह नहीं करेंगे तब तक ये मानते नहीं है। अगर कोई बहन- बेटी के साथ दुराचार करें तो तबाह करना, छोड़ना नहीं। इस लायक भी नहीं रहने देना कि दोबारा वह इस बारे में सोचें। घर से निकलते हैं तो छेड़छाड़ की कई घटनाएं होती हैं।