उज्जैन सवैया सम्राट स्वर्गीय दूले सिंह सिकरवार स्मृति, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2 अक्टूबर 2022 रविवार को स्थानीय अभिव्यक्ति मंच शहिद पार्क पर आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए स्वर्गीय श्री दूले सिंह सिकरवार स्मृति मंच संयोजक श्री श्याम सिंह सिकरवार ने बताया कि मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से 2 अक्टूबर 202२ को रात्रि 8:00 बजे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कविगण सर्वश्री डॉक्टर करण सिंह जैन, ओजस्वी गीतकार (जलपाईगुड़ी, उत्तर बंगाल), उमेश उत्साही व्यंग्यकार (उदयपुर राजस्थान) नरंककाल रविशंकर हास्य (रायबरेली, उत्तर प्रदेश) डॉक्टर प्रीता बाजपेई श्रृंगार (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) नरेंद्र नखेत्री, हास्य (कायथा, उज्जैन) लक्ष्मण रामपुरी व्यंगकार (रामपुरा) रेणु इनानी गीतकार (उज्जैन) पुष्पेंद्र सिंह गीतकार (इंदौर) रचना पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार श्री सतीश सागर उज्जैन हैं। एवं मंच संचालन कविश्री सुनील गाइड तराना करेंगे श्री सिकरवार ने बताया कि कवि सम्मेलन मैं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोहन यादव मंत्री, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश टटवाल महापौर व श्रीमती कलावती यादव सभापति, श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ उपसंचालक कृषि उपज मंडी उपस्थित रहेंगे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉक्टर रमन सिंह सिकरवार पूर्व आई.पी.एस. एवं सदस्य मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग करेंगे। स्वर्गीय दूले सिंह सिकरवार स्मृति मंच के संरक्षक राजेश सिंह कुशवाह सदस्य कार्य परिषद विक्रम विश्वविद्यालय, राजेश सिंह सिकरवार, राम सिंह सिकरवार, अरविंद तिवारी, श्री नृसिंह इनानी आदि ने शहर के सुधिजनों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में इस साहिित्यक आयोजन में उपस्थित होकर देश के ख्यातनाम कवियों की रचना पाठ का आन्नद लेंवे।