शाजापुर/सारंगपुर (नि प्र) भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी जी आज अपने एक दिवसीय आगर जिले के प्रवास पर जाते हुए सारंगपुर पधारे जहां पर श्री तिवारी जी का भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष, सिंधिया फैंस क्लब परिवार के अध्यक्ष श्री अक्षय सक्सेना जी के निवास पर उनके एवं परिजनों के द्वारा तिवारी जी का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया!
गौरतलब है कि श्री तिवारी जी के संबंध सक्सेना परिवार से काफी नजदीकी रहे हैं इस दौरान उनका स्वागत करने हेतु सारंगपुर नगर पालिका के नवनियुक्त ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पंकज पालीवाल जी, वरिष्ठ पार्षद श्री गोपाल पाल जी, पार्षद श्री कुलदीप जी राठौर एवं पार्षद गण उनके साथ उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा नगरपालिका के विकास के संबंध में एवं मजदूर वर्ग गरीब वर्ग, छात्रों के हितों को लेकर उनके सम्मुख अपने विचार रखें एवं नगर के होनहारों के लिए सहयोग हेतु आग्रह किया!
नगर में युवा परिषद बनने पर श्री तिवारी जी ने कहा कि सारंगपुर में विपरीत परिस्थितियों में युवा अध्यक्ष एवं युवा पार्षद गण काफी लगन के साथ एवं ऊर्जा के साथ जीत कर आए हैं यह एक शुभ संकेत है इस दौरान उन्होंने अपने विभाग की ओर से युवा अध्यक्ष एवं पार्षद गणों की मांग पर अधिक से अधिक सहयोग करने का भरोसा दिया एवं उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस विभाग की योजनाओं का लाभ सारंगपुर नगर पालिका को पूर्णता मिलेगा जिससे सारंगपुर नगर पालिका राजगढ़ जिले में ही नहीं अपितु प्रादेशिक स्तर पर अपना परचम लहराकर नाम रोशन करेगी, मैं यही आशा करता हूं, आज मुझे यहाँ आकर एवं युवा परिषद से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई !
इस दौरान उनके स्वागत में प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद सक्सेना, श्री कर्नल सक्सेना, श्री रमेश सक्सेना, श्री सीताराम माहेश्वरी, श्री गौरव सक्सेना, सिंधिया फैंस क्लब परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पवन लाला, भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री श्री आकाश सूर्यवंशी, पिछड़ा मोर्चा के नगर मंत्री रामबाबू पाटीदार, श्री नेतृत्व सक्सेना जी, दीपक सेन आदि उपस्थित रहे, उक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी शोभराज पारीक ने बताया कि जल्द ही नगर के विकास के संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचकर आदरणीय श्री तिवारी जी से विकास के रूप रेखाओं को लेकर उनसे पुनः मुलाकात करेंगे ।