थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में नवरात्रि का त्योहार आज सोमवार 26 सितंबर 2022 को घट स्थापना के साथ शुरु हो रहा है नवरात्रि महोत्सव मैं मठ वाला कुआं समिति थांदला के अध्यक्ष समाजसेवी कमलेश जैन सचिव किशोर पडियार कालका माता मंदिर समिति थांदला के अविनाश गिरी मयूर पंचाल द्वारा आज कालका माता मंदिर से बैंड बाजे ढोल ताशे के साथ चल समारोह निकाल कर कलश लेकर एकम के दिन कलश स्थापना कर माता जी की पूजा अर्चना व आराधना करते हैं नवरात्रि हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहारों को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. भक्त अपने घरों में और बड़े-बड़े पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि के दिनों में लोग जवारे बोते हैं. इनके बिना माता की पूजा अधूरी मानी जाती है. नवरात्रि के पहले दिन से ही जौ बोए जाते हैं. नवरात्रि में जौ बोने के पीछे मान्यता है कि धरती की रचना के बाद जो सबसे पहली फसल उगाई गई थी, वह जौ थी. 9 दिनों की नवरात्रि पूजा के बाद इसको नदी या तालाब में विसर्जित कर दिया जाता है