इंदौर नगर पालिक निगम अपर आयुक्त श्री संदीप कुमार सोनी को बनाया गया महाकाल मंदिर प्रशासक।
नए प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बुधवार रात प्रशासक पद ग्रहण किया भोले बाबा महाकाल एवं भक्तों की सेवा के लिए आया हूं
उज्जैन ( अभिजीत दुबे माधव एक्सप्रेस) श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक पद से अंततः गणेश कुमार धाकड़ की विदाई हो गई। शासन ने धाकड़ को प्रशासक पद से हटाने की कार्रवाई की है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक के रूप में शासन ने गणेश कुमार धाकड़ को नगर निगम से 14 सितंबर 2021 को नियुक्त किया था। 1 वर्ष 7 दिन के कार्यकाल में प्रशासक धाकड़ की पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले विदाई हो गई। मंदिर में धाकड़ का कर्मचारियों के बीच विवाद राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए कराए गए कार्यों के भुगतान पर ऑडिट की रोक मंदिर की अवस्था में कई बार परिवर्तन करने से दर्शनार्थियों में असंतोष शुल्क लगाकर दर्शन कराने जैसी व्यवस्था करने पर लंबे समय से शिकायतें हो रही थी। पिछले दिनों मंदिर समिति के 2 कर्मचारी जिला प्रोटोकॉल में पदस्थ है, जिनका विवाद मंदिर समिति के कर्मचारियों से चल रहा था। विवाद हल करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से दो समिति गठित की गई थी। इसके बाद भी विवाद का निराकरण नहीं हो सका था। लगातार इस तरह के विवादों के कारण मंदिर की छवि धूमिल हो रही थी । इसके बाद शासन से बुधवार को गणेश कुमार धाकड़ को मंदिर प्रशासन के प्रशासक पद से हटाने संबंधी आदेश जारी हो गए।
चुनौती भरा रहेगा नए प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी का कार्यकाल *क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है जहां पर हजारों लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन देश-विदेश से बाबा के दर्शन को आते हैं यहां की दर्शन व्यवस्था जिलाधीश श्रीआशीष सिंह से तालमेल कर व्यवस्था सुचारू रूप से करना है महाकालेश्वर मंदिर में सबसे बड़ी तकलीफ वीआईपी कल्चर ,के बीच आए दिन बाबा के दर्शन के लिए नेता अभिनेता अधिकारी आते रहते हैं जिससे आम श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी होती है दर्शन व्यवस्था बाधित होती है 2028 में सिहस्थ उसको देखते हुए महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण कार्य हो रहा है इन सभी समस्याओं का सामना प्रशासक को करना है।