दैनिक माधव एक्सप्रेस के समूह संपादक मोहम्मद अजीज से विशेष चर्चा करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह
चंदेरी (माधव एक्सप्रेस/मोहम्मद अजीज)
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने देश की मोदी सरकार द्वारा देश को तोड़ने की बात से लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा एवं आगामी 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर माधव एक्सप्रेस के समूह संपादक मोहम्मद अजीज से चंदेरी प्रवास के दौरान विशेष चर्चा की
माधव एक्सप्रेस :कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या है
जयवर्धन: पिछले 8 वर्षों से जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से देश में मतभेद पैदा हो रहे हैं भाई चारा खत्म हो रहा है और देश को तोड़ने का वातावरण बन गया है सामाजिक बुराइयां पैदा कर धार्मिक रूप से लोगों में बंटवारा किया जा रहा है हमारे देश का इतिहास है सभी धर्मों समाजों के लिए महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल सभी नेताओं की एक जैसी सोच थी कि देश में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहे लेकिन पिछले 8 सालों के मोदी जी के राज में अमित शाह के राज में देश में भय का माहौल बन गया है सरकार के खिलाफ बात करने वालों पर ईडी सीबीआई के छापे डाले जाते हैं इनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से देश में जहर फैलाया जा रहा है इसीलिए राहुल गांधी द्वारा भारत तोडो की जगह भारत जोड़ो 3500 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जा रही है मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल जी के द्वारा आज जो मेहनत हो रही है 2024 में उसका फल अवश्य मिलेगा
माधव एक्सप्रेस: क्या कारण है कि पिछले वर्षों एवं महीनों में कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता पार्टी छोड़ कर चले गए हैं?
जयवर्धन: हमारा मानना है कि जो व्यक्ति जिस पार्टी में रहता है वह इसलिए रहता है कि हमारी पार्टी की जो विचारधारा है हम उस पर विश्वास करें जो नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं अपना स्वयं का स्वार्थ देख रहे हैं क्योंकि जो सोच कांग्रेस की है भाजपा की सोच उससे बिल्कुल विपरीत है अगर जो नेता 20 30_ 40 साल कांग्रेस के साथ रहे हैं उन्हें कांग्रेस के नाम से सम्मान मिला पार्टी ने उन्हें मंत्री पद देकर बहुत कुछ दिया पूरे देश में उनका नाम है तो कांग्रेस के कारण है ऐसे लोगों ने खुद के स्वार्थ के लिए आर्थिक लाभ के लिए काग्रेस छोड़ी है वह भी इसलिए कि पिछले 8 साल से पार्टी सत्ता में नहीं है आज जो भी कांग्रेस के साथ खड़ा है वही असली कांग्रेसी है राहुल जी ने यह बात कही है कि उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी दादी इंदिरा गांधी जी के लिए आतंकवाद में खोया है लेकिन भारत में जो जहर फैलाया जा रहा है उस के माध्यम से देश को नहीं खोने देंगे इसलिए राहुल गांधी जी
भारत जोड़ो पद यात्रा निकाल रहे हैं
माधव एक्सप्रेस : क्या कारण है कि पिछले 3 वर्षों से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खाली है? युवक कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल जैसे संगठन जो कांग्रेस पार्टी की नींव हुआ करते थे आज उनका कहीं से कहीं तक नाम नहीं है?
जयवर्धन: ऐसी बात नहीं है अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से पार्टी में चर्चा हो रही है हमारा मानना है कि राहुल जी स्वयं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पुन: पार्टी की कमान संभालें राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जो मेहनत कर रहे हैं उसका लाभ पूरे देश में कांग्रेस को मिलेगा साथ में जो सब की मांग रहती थी कि संगठन के चुनाव में पारदर्शिता होना चाहिए इसके लिए आगामी अक्टूबर माह में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी ने कार्यक्रम एवं सूचियां बना कर तैयार की है जिससे पूरी पारदर्शिता से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सके जहां तक युवा कांग्रेस का सवाल है तो करोना काल में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नहीं बल्कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में हर जगह निस्वार्थ रूप से सेवा की थी सबसे अधिक मेहनत करोना में युवा कांग्रेस ने की थी जिसका नाम पूरे देश में हुआ था
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में जो काम 15 माह में कर दिखाएं भाजपा 15 वर्षों में भी नहीं कर सकी ।
माधव एक्सप्रेस:देश में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है महंगाई जैसे मुद्दे एवं भाजपा की कमियों को कांग्रेस पार्टी जनता के बीच पहुंचाने में असफल रहती है भाजपा अपने झूठ को भी सच साबित करने में सफल रहती है तो कांग्रेस अपने ही सच को साबित करने में असफल रहती है क्या कारण है?
जयवर्धन: 2014 में नरेंद्र मोदी जी जिन महंगाई के खिलाफ के नारों के सहारे सत्ता में आए थे जैसे बहुत हो गई पेट्रोल-डीजल महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार इन नारो से देश की जनता को लगा कि कांग्रेस बहुत अन्याय कर रही है पेट्रोल 55 से ₹60 लीटर डीजल ₹45 लीटर था लेकिन मोदी जी की सरकार में पेट्रोल 55 /60 बढ़कर से ₹120 तक एवं डीजल ₹45 से बढ़कर करीब ₹100 लीटर के आसपास हो गया जो बड़े-बड़े मुद्दे थे उनको भाजपा भूल चुकी है जिसके आधार पर वह सत्ता में आई थी लेकिन भाजपा की सोच है भय का माहौल पैदा करो देश को खतरे में होने की बात कहो जबकि मैं मानता हूं कि हमारा देश ना कभी खतरे में था ना है और ना कभी होगा मोदी जी के पहले भी देश में बहुत प्रधानमंत्री थे पंडित जवाहरलाल नेहरू जी लाल बहादुर शास्त्री जी इंदिरा गांधी जी राजीव गांधी जी नरसिम्हा राव जी देवेगौड़ा जी गुजराल जी पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी मनमोहन सिंह जी इन सब के कार्यकाल में देश कभी खतरे में नहीं रहा जब से मोदी जी सत्ता में आए हैं तो खतरा क्यों हैं हमारी यही सोच है कि अगले 2 साल में विशेष कर जो शुरुआत सकारात्मक रूप से राहुल गांधी जी ने की है एक तरफ कांग्रेस की सकारात्मक सोच है दूसरी तरफ भाजपा की नकारात्मक सोच है अगर हम सकारात्मक सोच का संदेश देश की जनता के लिए देते हैं और 2024 में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो हमारे तीन से चार बड़े सबसे बड़े मुद्दे होंगे महंगाई को लेकर बेरोजगारी को लेकर और एक बात बता दे की अभी तक सरकारी पद शिक्षाकर्मी पंचायत सचिव रोजगार सहायक आंगनबाड़ी सहायक आशा कार्यकर्ता यह सब कांग्रेस सरकार की ही देन है मोदी जी के कार्यकाल में कोई भी सरकारी नौकरी युवाओं के लिए नहीं मिली है
माधव एक्सप्रेस: 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है क्या कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर कर पाएगी?
जयवर्धन : 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी लेकिन सिंधिया जी ने सौदा किया सरकार हमारी नहीं बची उनके विधायकों ने पार्टी बदली हमारा मानना है कि जो मध्य प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार जनबल कि नहीं धन बल की सरकार है हमारा मानना है कि 15 माह में जो काम कमलनाथ जी ने करके दिखाया था वह काम भा जा पा 15 सालों में भी नहीं कर पाई थी हमारे 15 महीनों में बिजली बिल ₹100 सौ यूनिट किए गए थे आज वापस बिजली बिल हजारों रुपए के आ रहे हैं 15 साल के भाजपा राज में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ था हमने कर्ज माफी की शुरुआत की थी सिंधिया जी यदि सौदा नहीं करते तो आज हर एक किसान का कर्जा माफ हो जाता कमलनाथ जी ने गरीबों की पेंशन ₹300 से बढ़ाकर ₹600 की थी सबसे अधिक गौशाला भी कांग्रेस सरकार ने बनवाई थी मध्यप्रदेश में यदि कांग्रेस की पुन: सरकार आती है तो गरीबों की ₹600 की पेंशन बढ़ाकर ₹1000 की जाएगी किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा तथा गौशालाओं को और अधिक बनाया जाएगा.
(दैनिक माधव एक्सप्रेस के लिए मोहम्मद अजीज चंदेरी द्वारा लिया गया साक्षात्कार)