निप्र,रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कृषि विज्ञान केंद्र जावरा रतलाम द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण का आयोजन नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा प्राप्त परियोजना द्वारा किया गया, जिसमें परियोजना पी आई डॉ. सी. आर. कांटवा द्वारा उन्नतशील कृषक प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें रतलाम जिले के गांव भाटखेड़ी में प्रशिक्षण के दौरान सोयाबीन की प्रजाति पंडरीनाथ, गोभी की प्रजाति संजीव सिलेक्शन, बैंगन की प्रजाति निरंजनभट्ठा, मोरिंगा की प्रजाति रोहित 1 एवं अमरूद की प्रजाति जी विलास पसंद के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई । प्रशिक्षण के दौरान डॉ. सुशील कुमार द्वारा वर्तमान समय में पशुओं में फैल रही लम्पी डिजीज स्किन बीमारी के बारे में जानकारी दी और बचाव के उपाय बताएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री आदित्य प्रताप राठौड़ ने किसानों का पंजीयन का कार्य किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 22 किसानों ने भाग लिया।