अखिल भारतीय भगवान वामन जन्मोत्सव समिति के द्वारा किया जाएगा उक्त आयोजन
उज्जैन /अभीजीत दुबे माधव एक्सप्रेस) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वामन द्वादशी 7 सितंबर 2022 बुधवार को भगवान वामन देव का अभिषेक पूजन महाआरती बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जाएगा आगे जानकारी देते हुए संस्था के एडवोकेट पंडित जियालाल शर्मा एवं पंडित रितेश व्यास ने बताया कि उक्त आयोजन संस्था अखिल भारतीय भगवान वामन जन्मोत्सव समिति के तहत पिछले 5 साल से साकेत वासी श्री श्री 1008 श्री बाबा गणेश दास जी महाराज महा त्यागी जी की प्रेरणा से कर रहा है बीच में कोरोना का कारण उक्त आयोजन छोटे पैमाने पर हो पाया था इस बार का आयोजन भव्य पैमाने पर किया जाएगा जिसमें सभी विप्र जन विप्र मंडली परिवार सहित पधारेंगे, भगवान वामन देव 1200 सो वर्ष अति प्राचीन प्रतिमा जिसके मात्र दर्शन से ही आपकी सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं का 7 सितंबर बुधवार को प्रातः :10 बजे से श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर अलगधाम साईं बाबा मंदिर के पीछे शास्त्री नगर उज्जैन समस्त विप्र जनों की उपस्थिति में अभिषेक पूजन पंडित धनीराम शास्त्री एवं पंडित आशुतोष शास्त्री के आचार्यवृत में संपन्न होगा तत्पश्चात आश्रम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत त्रिलोचन दास जी महाराज महात्यागी जी का सम्मान किया जाएगा /
