निप्र,रतलाम मध्य प्रदेश में लंपी वायरस के मामलो को गंभीरता पूर्वक लते हुए, रतलाम जिले की गाय और भैंसों के उपचार हेतु कृषि विज्ञान केंद्र( शिक्षा समिति कालूखेड़ा) जिला रतलाम द्वारा पशुपालकों को सुझाव बताए गए जिसके अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं के उपचार हेतु एंटीबायोटिक दवाएं बताई जा रही है उसी के साथ पशु चिकित्सक सुशील कुमार द्वारा पशु लोकोपचार विधि बताई गई जैसे की नीम तेल 0.5 लीटर ,नीम की पत्ती 100 ग्राम ,तुलसी की पत्ती100 ग्राम ,हल्दी 100ग्राम ,लहसुन100 ग्राम ,और ग्वारपाठा 100ग्राम सभी को अच्छी तरह से मिलाकर ग्रसित पशु पर 10 से 15 दिन लगाकर उसे छोड़ दे,जिसके उपरांत वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा। वही इस बीमारी के लिए इंडियन इम्युनोलोजिकल गोट पाक्स टीका पशुओं की बिमारी के लिए अति आवश्यक है, यह टिका 3-4 मिली मात्रा मे पशू को लगाए जाने के बाद वर्ष भर प्रभावी रहता हे।