स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला कलेक्टर मिलिंद शंभरकर ने डॉ शीतल शाह का किया सम्मान
पंढरपुर: महाराष्ट्र के सोलापूर जिले के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। शीतल शाह ने अस्पताल में गरीब बच्चों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ देकर जीवनदान दिया है । इस पर ध्यान देते हुए, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोलापूर जिला कलेक्टर मिलिंद शंभरकर ने डॉ शीतल शाह को राज्य शासन की तरफ से सम्मानित किया । डॉ। शाह ने पिछले 40 वर्षों से बच्चों के इलाज के लिए नवजीवन बच्चों का अस्पताल शुरू किया है। पंढरपुर में इलाज कराने के लिए मुंबई, पुणे की जरूरत नहीं होती है.महात्मा जोतीबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत हजारों बच्चों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने इस कार्य का संज्ञान लेते हुए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर मिलिंद शंभरकर द्वारा डॉ.शीतल शाह को सम्मानित किया। इसी सम्मान से सोलापुर जिले के गौरव की बानगी हो रही है।
पंढरपुर वासियों एवं समस्त जैन समाज की ओर से जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष पवन शाह, उज्जवल दोशी, कल्पना कोठारी, सुरेन्द्र दोशी, डॉ. राजेश फड़े, सुमित दोशी, डॉ. योगेश दोशी, विनय उपाध्याय ने डॉ.शीतल शाह का अभिनंदन करते हुए सम्मान किया ।
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ शीतल शाह ने कहा कि पंढरपुर के लोगों की ओर से दिए गए सम्मान को वह विनम्रतापूर्वक स्वीकार करेंगे और बाल रोगियों की सेवा करते रहेंगे.
महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना, डॉ शीतल शाह, नवजीवन अस्पताल, पंढरपुर समाचार, ज्ञान प्रवाह न्यूज,जैन सोशल ग्रुप,