प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के पत्रकारों को उपस्थित संतश्री व अतिथियों द्वारा स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया जाएगा
संस्था का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है और 45 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अभी तक हमने 22000 लोगों को रुपए पांच लाख तक का निशुल्क ईलाज दिलवाने के साथ ही 3400 लोगों का आपरेशन भी करवाया है
उज्जैन । भारत विकास परिषद विक्रमादित्य आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय व धार्मिक गीतों की एक भव्य संगीत निशा 24 अगस्त को आयोजित करेगा। स्थानीय होटल प्रेसीडेंट में परमहंस डॉ.अवधेशपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य एवं महापौर श्री मुकेश जी टटवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक भगवान शर्मा करेंगें। अन्य अतिथि हीरालाल त्रिवेदी, राधावल्लभ शारदा व सुरेंद्र चतुर्वेदी रहेंगें। उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ. अजय मंडलोई एवं प्रतीक व्यास ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के पत्रकारों को उपस्थित संतश्री व अतिथियों द्वारा स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मणसिंह, रुद्रेश शर्मा व डॉ.अखिल खान ने बताया कि बेस्ट ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स उज्जैन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय एवं धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जावेगी। डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संस्था का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है और 45 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अभी तक हमने 22000 लोगों को रुपए पांच लाख तक का निशुल्क ईलाज दिलवाने के साथ ही 3400 लोगों का आपरेशन भी करवाया है। डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. राहुल नागर, जितेंद्र शर्मा, डॉ.प्रवीण पंड्या, डॉ.शरद गोवा, डॉ.उमेश शुक्ला, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ.सी.पी.पाटीदार, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. आदित्य वर्धन पाटीदार, डॉ. विजय पाटील, डॉ. बी.के. मालवीय, डॉ. पदम सिंह डॉ.समर्थ पाटीदार, डॉ गिरधर सोनी, डॉ. स्वप्निल पेंढारकर, आशीषसिंह चौहान, दिनेश दिग्गज, आनंद श्रीवास्तव, पीयूष पंड्या, मुकेशपातीदार, आशीष यादव, सागर सक्सेना, सुनील सोनी, तरुण शितोले, दिनेश पाटीदार, अर्पित पुजारी, संजीव शर्मा, लक्ष्य पंड्या, करण पंड्या, योगेंद्र तिवारी के अथक प्रयासों से कार्यक्रम मूर्तरूप ले रहा है।