कोरबा l छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा जिला इकाई की बैठक पंचवटी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में कोरबा जिलाध्यक्ष विजय लाल ने कोरोना वारियर्स, मेघावी धात्रों व सामाजिक कार्यक्रताओं का सम्मान करने का प्रस्ताव रखा। जिलाध्यक्ष के इस प्रस्ताव को उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने सहमती देते हुए 5 नवंबर को कोरबा में विशाल कार्यक्रम करने की प्रशंसा की। इसी तारतम्य में यूनियन के महासचिव विवेक साहू ने बैठक में उपस्थित जनों को जानकारी दी कि 5 नंवबर हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है हमारे लिए यह सौभाग्य है कि पत्रकार अपनी योगदान पूर्ण रूप से दें। बैठक में सक्रिय जिला कार्यकारणी सदस्य कमल दीवान व राजेश मेहरा ने कहा कि यूनियन प्रदेश के हर जिलें में अपने कर्तत्व्यों का पालन करते हुए सामाजिक हित में लगातार कार्य कर रही है।
कोरबा जिला उपाध्यक्ष बी.के. मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम व प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल को साधुवाद देते हुए कहा कि संगठन के लोगो के प्रति सदैव सेवा भावना से खड़े रहते है। हम सभी को भी जरूरत है कि यूनियन के साथ खड़े होकर यूनियन को मजबुती दे। अंत में अहिमन लाल खरे ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से विजय लाल, विवेक साहू, बी.के. मिश्रा, रानू भारती, राजेश मेहरा, संतोष दास, कुलदीपन, जयदेव कुमार चंदा, संजीव शर्मा, कमल दीवान, रमाकांत श्रीवास, उमेश कुमार के अलावा अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।
