नर्मदापुरम। संभाग मुख्यालय के होशंगाबाद रेल्वे स्टेशन पर पुराने तोडे गये एफओबी के स्थान पर नगरवासियों की पुरजोर मांग पर सांसद राव उदयप्रताप सिंह के अथक प्रयासों से मंगलवार 16 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एफओबी निर्माण के भूमिपूजन के साथ ही बडी सौगात नर्मदापुरमवासियों को मिल गई है। इस सौगात के साक्षी क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, माया नारोलिया, पीयूष शर्मा, भरत सिंह राजपूत, सीरूमल नवलानी, अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, रेल अधिकारी कर्मचारी व मीडिया रही। इस अवसर पर सांसद उदयप्रताप सिंह ने बताया कि 50 वर्ष पुराने तोडे गये फुटओवर ब्रिज की उसी जगह पर नये फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग क्षेत्र की जनता हो रही तकलीफों पर निरंतर जनप्रतिनिधियों से पुरजोर मांग कर रही थी। एफओबी तोडे जाने के बाद से ही शहर दो भागों में बट गया था और ग्वालटोली क्षेत्र से पैदल स्कूल व बाजार आने-जाने लोगों सहित रेल यात्रियों को पटरी क्रॉस करने की गंभीर समस्या का सामना करना पड रहा था। अब इन समस्याओं से नर्मदापुरमवासियों को नही गुजरना पडेगा। नर्मदापुरम होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर 3.55 करोड़ रुपए की लागत से फुट ओवरब्रिज बनेगा। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि ग्वालटोली वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो रही है। मुझे राजनीति के 32 वर्ष हो गये है। पहली बार सांसद जी के साथ नर्मदापुरम में बडी उपलब्धी की सौगात में शामिल हुए है। 5 करोड की लागत से अंडर ब्रिज बना है हमने नपाध्यक्ष ग्वालटोलीवासियों को दिया है। हमें ऐसे सांसद मिले है जो सबको साथ लेकर चलते है। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने भी सांसद द्वारा दी गई सौगात पर आभार व्यक्त किया। सांसद उदयप्रताप सिंह ने बताया कि यहां दूसरे एफओबी के लिए हमे बहुत मेहनत करनी पडी लोकसभा में आवाज भी उठाई। यह स्टेशन दूसरे एफओबी की श्रेणी में नही आता है। यहां के नागरिक, सिंधी समाज, ग्वालटोलीवासी, पत्रकार निंरतर इस मांग को लेकर लगे रहे। लोगों ने कमेंट्स भी किये, जनता का आदेश सर्वोपरी होता है। डीआरएम भोपाल के निरंतर सहयोग से यह एफओबी 11 अगस्त को स्वीकृत हुआ। और आज 16 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर नर्मदापुरमवासियों को होशंगाबाद रेल्वे स्टेशन पर भोपाल एंड की तरफ निर्मित एफओबी सहित दो लिफ्ट की सौगात दी है। रेल्वे में एक पिंक बुक होती है उसमें कार्य का अंकित होना जरूरी होता है। उसके बाद ही निर्माण की स्वीकृति मिलती है। इस अवसर पर भोपाल एंड की तरफ बनाये गये पहले जिग जेग वाला एफओबी और दोनों लिफ्ट का जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अब रेलवे स्टेशन पर दूसरा एफओबी बनने के बाद हजारों लोग अपनी जान जोखिम में नहीं डाल पाएंगे। इस अवसर पर रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भोपाल एंड की तरफ बने प्रथम ब्रिज की स्वीकृति 2018 में हुई थी जिसकी लागत 4.02 करोड आई है। जिसमें ब्रिज के साथ कुछ अन्य कार्य भी है। दूसरा स्वीकृत एफओबी 3.55 की लागत से बनेगा।