नई दिल्ली । भारतीय रेलवे तेजी के साथ निजीकरण की ओर बढ़ रही है। ऐसे संकेत अब मिलने लगे हैं। रेलवे देशभर के बुकिंग काउंटर धीरे धीरे कम अथवा बंद करेगी। इसके स्थान पर रेलवे के आरक्षण और टिकट बिक्री का कार्य निजी एजेंटों को दिया जा रहा है। रेलवे मे अभी जो बुकिंग क्लर्क हैं। उन्हें टिकट कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। आरक्षण और टिकटों की बिक्री अब एजेंटों के माध्यम और ई टिकटिंग के माध्यम से होने लगी है। रेलवे द्वारा स्टेशन के आरक्षण केंद्र तथा टिकट बिक्री काउंटर बंद करने का विरोध भी स्थानीय सांसद और विधायक कर रहे हैं। रेलवे की कर्मचारी यूनियन भी विरोध कर रही हैं।
Related Stories
August 3, 2024