भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा की 3 दिवसीय कार्यसमिति की बैठक पचमढ़ी में आयोजित की जा रही है।इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
24 एवं 25 अगस्त की बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, जिला चुनाव प्रभारी, प्रदेश संयोजक, प्रदेश प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। 26 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक में मुख्य पदाधिकारी शामिल होंगे। 24 एवं 25 अगस्त को बैठक में जो सुझाव और शिकायतें मिलेंगी। उसके संबंध में 26 अगस्त को विचार कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की अंतिम रणनीति तैयार की जाएगी।
