नई दिल्ली । पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को अब नमक की कीमत झटका देने वाली है। नमक बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने टाटा सॉल्ट के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। टाटा नमक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला नमक है। महंगाई के कारण टाटा नमक के मार्जिन पर असर पड़ा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया जा रहा है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा है कि टाटा नमक की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के दबाव से निपटने और मार्जिन को सुरक्षित करने के लिए कंपनी को यह फैसला मजबूरी में लेना पड़ा है। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की कीमतें कब और कितनी बढ़ेंगी? फुटकर बाजार में एक किलो टाटा नमक की कीमत 28 रुपये प्रति किलो है। एक अनुमान के अनुसार टाटा नमक के दाम बढ़कर 30 से 32 रुपये तक हो सकते हैं।
- ब्राइन और एनर्जी निर्धारित करती हैं नमक के दाम
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा के अनुसार दो चीजें नमक के दाम को निर्धारित करती हैं। इनमें एक है ब्राइन और दूसरा एनर्जी। ब्राइन के दाम फिलहाल स्थिर हैं, लेकिन एनर्जी के दामों ले लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इस कारण नमक की कीमतें बढ़ाने की नौबत आ गई है। सुनील डिसूजा के मुताबिक कीमतें बढ़ाने का फैसला कम्पनी को मजबूरी में लेना पड़ रहा है।