श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर में होगा आयोजन
जबलपुर । श्री सनातन धर्म सभा श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर में अपनी ६३ वर्षों से अनवरत चली आ रही गरिमामई परंपरा अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष १९ अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य महोत्सव मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा।
विदित हो कि हर वर्ष मंदिर प्रांगण से प्रातः ५ बजे प्रभात फेरी निकाली जाती है जो इस वर्ष १२ अगस्त से प्रारंभ हो रहि है जिसमें गोरखपुर के राजाधिराज भगवान बाल कृष्ण भक्तों के बीच पहुचेंगे।
इसी श्रृंखला में १७ अगस्त से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
दिनांक १७ अगस्त को रात्रि ८ बजे से भगवान श्री कृष्ण की रास का मंचन नवरंग कत्थक कला केंद्र द्वारा किया जाएगा।
दिनांक १८ को दोपहर ३ बजे से मंदिर प्रांगण में वेश भूषा प्रतियोगिता(कृष्ण अर्जुन संवाद) एवं महिला सत्संग का आयोजन किया गया है।
दिनांक १८ एवं १९ को प्रातः ९ बजे और सायं ८ बजे से इंदौर से पधारे विश्व प्रसिद्ध भागवत वक्ता सत्यदेव शर्मा (शर्मा बंधु) द्वारा सुमुधर भजनों की प्रस्तुति एवं श्री कृष्ण की मधुर लीला का वाचन किया जाएगा।
१९ अगस्त को रात्रि १२ बजे भगवान का प्राकट्य होगा एवं विशेष पूजन कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
२० अगस्त को प्रातः ९.३० बजे से भगवान का नंदोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।
संस्था सभी संस्कारधानी वासियों से अपील करती है कि जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर सभी बढ़ चढ़ कर संस्था द्वारा आयोजित भगवान नंद नंदन श्री कृष्ण के प्राकट्य महोत्सव का हिस्सा बनकर अपने जीवन को सार्थक करे।
