निप्र,रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा नगर पालिका परिसद अध्यक्ष की कुर्सी की कवायद में कांग्रेस और भाजपा अपने अपने दावेदारों के लिए प्रयास कर रही है,एक ओर भाजपा ओर कांग्रेस ने बागी बने पार्टी के मजबूत नेताओ को मनाया तो वहीं पार्टी में लेकर उनका सम्मान भी किया, निर्दलीय भाजपा से पार्षद चुनाव लड़े शिवेंद्र माथुर, व विश्वास शर्मा को भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के भी नेता निर्दलीय पार्षद पद के निज़ाम काजी को पार्टी में शामिल कर लिया है वहीं निर्दलीय यास्मीन बी स्वेच्छा से जीत हासिल कर कांग्रेस को समर्थन दे सकती हैं, जहां कांग्रेस पार्टी के 16 में से अब 18 सदस्य पार्टी के पास अध्यक्ष के लिए मौजूद है वहीं अध्यक्ष की दावेदारी के लिए कदावर नेता युसूफ कड़पा,पेपा पहलवान,इब्राहिम मंसूरी अपनी बेटी, पत्नी और पुत्र वधू के लिए दावेदारी सुनिश्चित करने में लगे है, वहीं भाजपा पार्टी के कुल 9 दावेदारों में पार्षद पद से 2 उम्मीवारों को पार्टी में शामिल करने के बाद 1 निर्दलीय पार्षद जानीबाई धाकड़ के आधार पर 12 उम्मीदवार पार्टी के पास तय है लेकिन मत पूर्ण नहीं होने के कारण पार्टी अल्पमत में बनी हुई है जिससे साफ है कि नगर पालिका का अध्यक्ष दावेदार कांग्रेस का ही बन सकता है वहीं भाजपा से विपक्ष के नेता के रूप में रानी पवन सोनी, या रजत सोनी का नाम आगे आ सकता है, राजनीतिक साम दाम लगाकर भाजपा पांच पार्षदों को जोड़ तोड़ करने में लगी है लेकिन कोई विकल्प संभव नहीं है,ऐसे में भाजपा की अध्यक्ष बनाओ रणनीति फेल होती नजर आ रही है।
Related Stories
November 27, 2024