कमल के गढ़ में फिर कमल खिला
हरदा/भोपाल(माधव एक्सप्रेस)।
किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के हरदा में एक बार फिर कमल खिल उठा है। हरदा नगर की नगर सरकार पर भाजपा फिर सिरमौर हुई है।*
*नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने 35 वोटों में से 26 वोट लेकर विजय श्री का वरण किया। वैसे बीजेपी के पास उसके 24 वोट थे लेकिन 2 वोट ज्यादा भाजपा प्रत्याशी को मिले। कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती सुप्रिया अशोक पटेल को 9 ही वोट मिले। कृषि मंत्री कमल पटेल ने नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती भारती राजू कमेडिया को विजय श्री की बधाई देते हुए कहा कि हरदा नगर के विकास के लिए जनता ने जो विश्वास दिया है।उस की कसौटी पर हम खरा उतरेंगे।हरदा को विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का हमारा जो संकल्प है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।नगर के मतदाताओं का मंत्री पटेल ने आभार व्यक्त किया है।*
