निप्र रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील लाखो ग्रामवासियों की आबादी से घिरी हुई हें ,जिसमें कई पंचायत पिपलोदा जनपद क्षेत्र में लगती है, जिसके चलते वहां तहसील कार्यालय, लोक सेवा केंद्र ,स्वास्थ्य केंद्र आदि कार्यालय ग्राम वासियों की समस्या के निराकरण के लिए बनाए गए हैं लेकिन कार्यालय के निर्माण के बाद वहां के आसपास के क्षेत्र के रखरखाव की जिम्मेदारी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया,जहां वर्तमान में बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में जलभराव हो गया है और उससे कार्यालय के बाहर की सड़कें कीचड़ से अस्तव्यस्त वही लोकसभा केंद्र के आसपास तहसील कार्यालय के सामने खुले मैदान में जलभराव हो गया है ,जिसके कारण वहां आने वाले ग्राम वासियों को बदबू और असहजता की समस्या झेलना पड़ रही है, ग्राम वासियों ने बताया कि पानी में मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू मलेरिया की समस्या उत्पन्न हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं शासन और प्रशासन के कई बड़े नेता और जिला अधिकारी भी कार्यालय पर आते हैं लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां वृक्षारोपण कर व्यवस्था को सही करने में ध्यान नहीं देता व्यवस्था की जिम्मेदारी कौन लेगा पता नहीं?