पंचरंगी तपस्या के साथ सामूहिक एकासन तप का होगा आयोजन
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) धर्म नगरी थांदला में चतुर्विध संघ का ठाठ लगा हुआ है। जिन शासन गौरव पूज्य श्री उमेशमुनिजी “अणु” के दिव्याशीष एवं प्रवर्तक श्रीजिनेंद्रमुनीजी के आज्ञानुवर्ती स्वाध्यायप्रेमी पूज्य श्री चन्द्रेशमुनिजी व मधुर व्याख्यानी पूज्य श्री सुयशमुनिजी ठाणा 2 एवं सरलमना पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा – 4 के पावन सानिध्य में रत्नत्रय की आराधना चल रही है। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया व प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि संघ में दीपा शाहजी ने 6 उपवास, श्रेया कांकरिया, पिंकी रुनवाल, किरण पावेचा, प्रांजल भंसाली, प्रांजल लोढ़ा, कमल श्रीमाल, विशेष तलेरा एवं कु. श्रेयल कांकरिया आदि 5- 5 उपवास के प्रत्याख्यान लेकर अपने तप को आगे बढ़ा रहे है। इसी क्रम में आगे की जानकारी देते हुए युवा अध्यक्ष रवि लोढ़ा, संदीप शाहजी व अखिलेश श्रीमाल ने बताया कि पूज्य श्री की प्रेरणा से आगामी 18 से 22 जुलाई तक पंचरंगी तपस्या होगी वही 22 जुलाई को मालवकेसरी पूज्य गुरुदेव सौभाग्यमलजी म.सा. की पुण्यतिथि पर सामूहिक एकासन तप के साथ पंचरंगी तप की पूर्णाहुति होगी। सामुहिक एकासन के लाभार्थी स्व. शांताबाई नाकुसेठ तलेरा परिवार ने संघ में अधिक से अधिक एकासन तप करने का आह्ववान किया है। उल्लेखनीय है कि संघ में विगत एक वर्ष से आयम्बिल की लड़ी चल रही है जिसमें आज का आयंबिल सपना व्होरा ने किया वही चातुर्मास काल में तेले की लड़ी में अर्चना गादिया ने बेले तप के प्रत्याख्यान ग्रहण किये वही अन्य साधकों ने भी विविध तपस्या के प्रत्याख्यान लिए। संघ, संस्था व निज परिवारों द्वारा बड़ी तपस्या करने वालों का बहुमान किया जा रहा है।
जैनम ग्रुप का 11वा रविवारीय शिविर
जैनम ग्रुप द्वारा 12 से 20 वर्ष के किशोरावस्था में बच्चों को संस्कारित करने के लिए प्रति रविवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुभगवंतों के सानिध्य में दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक स्थानीय पौषध भवन (स्थानक) पर 11वाँ शिविर आयोजित किया गया जिसमें जैन पाठशाला के नियमित बच्चों ने भी हिस्सा लिया। सभी को स्वल्पाहार एवं प्रभावना सुजानमल हीरालालजी कांकरिया परिवार द्वारा वितरित की गई। उक्त जानकारी धर्मलता महिला मंडल अध्यक्ष सुधा शाहजी, किरण श्रीमाल व अनुपमा श्रीमाल ने दी।