2100 पार्टियों पर कार्रवाई शुरू, जानकारी छिपाने वालों का हटेगा नाम
2,174 दलों ने चंदे से जुड़ी रिपोर्ट ही नहीं सौंपी है.
नई दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग 2100 राजनीतिक दलों पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. निर्वाचन आयोग की तरफ से बुधवार को बताया गया कि उसने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ नियमों की अहवेलना को लेकर व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की है. आयोग का कहना है कि इन पार्टियों ने चंदे से जुड़ी रिपोर्ट नहीं सौंपने और नाम, मुख्यालय, पदाधिकारियों और पते में बदलाव के बारे में जानकारी नहीं देने समेत कई नियमों की अहवेलना की है. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि इस तरह के 66 राजनीतिक दलों ने जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत अनिवार्य चीजों का पालन किए बिना वित्त वर्ष 2020 के दौरान आयकर में छूट का दावा किया और 2,174 दलों ने चंदे से जुड़ी रिपोर्ट ही नहीं सौंपी है.