थांदला विधायक द्वारा निःशुल्क जल सेवा को टैंकर से कांग्रेस पार्षद व कार्यकर्ता पहुँचा रहे
नागरिकों तक
थांदला से( विवेक व्यास ,माधव एक्सप्रेस) थांदला मेघनगर विधायक वीरसिंह भूरिया आमजनों की समस्याओं के निराकरण को लेकर हमेशा सक्रिय रहते है। अंचल में विद्युतीकरण डीपी का मामला हो या फिर शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचानें के कार्य हो या फिर समाजिक धार्मिक आयोजन वे हमेशा हर वर्ग के साथ खड़े नजर आते है। उनकी जनता की सेवा में समर्पित योजना है निःशुल्क पेय जल योजना जो वे ग्रीष्मकालीन समय में पूरे अंचल में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूर्ण करते आ रहे है। थांदला नगर में नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पूर्व पार्षद व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर भाभर, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, पार्षद आनंद चौहान, कादर शेख, अलीहुसैन पटवारी, विकास रावत, राजेश जैन (काऊ भैया), कमालुद्दीन शेख आदि के प्रयासों से नगर के हर वार्ड में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। अनेक वार्ड वासी तो पीने के पानी के लिए विधायक के टैंकरों का इंतज़ार करते रहते है वही अनेक जन अपने वार्ड पार्षद व अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं को पानी के लिए सूचना भी देते है। नगर की जनता कहने लगी है कि इतने वर्षों में अनेक बार सांसद व विधायक निधि से जनता की सेवा के लिए टैंकर तो दिए जाते है लेकिन उनका उपयोग अधिकांश निजी ही होता है लेकिन विधायक वीरसिंह भूरिया ने इस मिथक को तोड़ते हुए प्रतिवर्ष नगर की जनता की प्यास बुझाने का पुण्यार्जन किया है इसके लिए वे धन्यवाद के अधिकारी है। उल्लेखनीय है कि वीरसिंह भूरिया पहले ऐसे विधायक है जो क्षेत्र की जनता के बीच अपने कार्यकाल शुरू होने के बाद से ही हर ग्रीष्मकाल में निःशुल्क जल प्रदान करते आ रहे है जिससे नगरीय वार्डों के अलावा अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को पानी के त्रास से राहत मिली है।