उज्जैन (रूपाखेड़ी)- उज्जैन जिले के तराना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूपाखेड़ी स्थिति *श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर* पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत के प्रांत कार्यवाह माननीय श्री शंभू प्रसाद जी गिरि की विशेष उपस्थिति में गिरि परिवार द्वारा *शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा* के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा के प्रसंग मे भगवान *शिव विवाह प्रसंग* में शिव की शक्ति का वर्णन करते हुए *कथावाचक संत श्री गोपालकृष्ण जी महाराज* ने कहा कि - ब्रह्मांड में शिव-शक्ति ही अनादि अनंत है क्योंकि भगवान श्री राम के आराध्य भी स्वयं भगवान शिवजी ही है इसलिए शिव की पूजा-अर्चना करने का अर्थ है ब्रह्मांड की सर्वश्रेष्ठ आदी अनादि और अनंत शक्ति का पूजन हमारे द्वारा किया जा रहा है
*शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित शांय- कालिन श्री राम कथा के तीसरे दिन की कथा में संत श्री गोपालकृष्ण जी महाराज के प्रवचन लाभ के अवसर पर श्रोतागण शिव भक्ति में लीन हो गए*
08 अप्रैल को श्री राम कथा का समापन दिवस है इस दिन शाम 04 बजे से 6;30 बजे तक संत श्री गोपालकृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से प्रवचन होंगे इसके पश्चात समापन की महाआरती एवं महाप्रसादी के रूप भोजन भंडारे का आयोजन होगा ,इस आयोजन में *प्रांत कार्यवाह श्री शंभू प्रसाद जी गिरि एवं गिरि परिवार व रूपाखेड़ी की धर्म प्रेमी जनता ने* आसपास क्षेत्रों के धर्म प्रेमी भक्तजनों के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से सुचना प्राप्त करने वाले सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया है
आप सभी सपरिवार इस आयोजन में सम्मिलित होकर *शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा* समारोह में उपस्थित होकर *श्री राम कथा* का श्रवण करने और अपने मानव जीवन को धन्य करने हेतु आयोजन में सम्मिलित होने का निवेदन किया है
उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के विशेष सहयोगी भारतीय जनता पार्टी माकडोन मंडल के अध्यक्ष पप्पू सिंह चंद्रावत द्वारा दी गई