खेड़ापति हनुमान मंदिर खजूरी पर शाम तक चला भंडारा
थांदला। अंचल के विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक खेड़ापति हनुमान मंदिर खजूरी में विश्व मंगल संकट मोचन हनुमानजी महाराज की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। नगर के बावड़ी मन्दिर व खजूरी मन्दिर व नवापाड़ा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर प्रतिमा पर आकर्षक चोला चढ़ाया गया वही खजूरी में हनुमानजी महाराज का पण्डित मनोज उपाध्याय के द्वारा अभिषेक यज्ञ पूजन किया गया जिसमें खजूरी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर एवं मंत्री संतोष माली सपत्नीक हवन में यजमान बने। पूर्णाहुति पर मन्दिर के पुजारी रायसिंह वसावा द्वारा हनुमानजी की महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में राम व हनुमान भक्त शामिल हुए। उसके बाद साथ महा प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया गया जो शाम तक चलता रहा जिसमें कृष्णा स्पोर्ट्स क्लब खजूरी के सदस्यों ने सेवा लाभ लिया। बावड़ी मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया जहाँ 11 सौ दीपक प्रजवलित किये गए जो आकर्षण का केंद्र रहे वही अखाड़ा दल ने विविध करतब भी दिखाए। हनुमानजी महाराज की महाआरती के बाद सब को महाप्रसादी वितरित की गई। नगर के सभी आयोजन में भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, भाजपा वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।