नई दिल्ली( मनमीत सिंह/माधव एक्सप्रेस)
सरकार की एक स्कीम है- जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना। इससे कोचिंग लेने वाले बच्चों से आज मिला, गज़ब का आत्मविश्वास है उनमें। कोई अफ़सर बन गया, किसी ने SSC का पेपर पास कर लिया तो कोई IIT में पढ़ रहा है।
श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की
देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना ही मेरा मकसद है।
