
पंचकूला (मनमीत सिंह/माधव एक्सप्रेस)। हरियाणा भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा है कि 134ए पर लोगों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार कक्षा 2 से कक्षा 12 तक के गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में पढऩे का समान अवसर देने हेतु एक महत्वकांक्षी योजना तैयार कर रही है। भाजपा सरकार विद्यार्थियों को हमेशा बेहतर शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध एवं प्रयासरत है और गरीब परिवारों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए जिनके परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से कम है, उसके बच्चों को 2 कक्षा से कक्षा 12 तक निजी विद्यालयों दाखिल करवाएगी और दाखिले शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई) के तहत किए जायेंगे।
रंजीता मेहता ने कहा कि सरकार ने 134ए नियम को समाप्त कर दिया है और इस योजना के तहत विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा में विद्यालयों में एक सहमति प्राप्त करेगी और स्कूलों को जो फीस पहले दी जा रही थी उसे 2वीं से 5वीं तक 300 रुपए से 700 रुपये प्रतिमाह कक्षा 6वीं से 8वीं के लिए 400 से 900 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 700 से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह प्रतिपूर्ति राशी किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली कक्षा में दाखिला आरटीई के तहत किए जाएंगे, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों के निजी मान्यता प्राप्त नजदीक के स्कूलों में दाखिला किया जायेगा। ये बच्चे अगली क्लास में प्रमोट होते रहेंगे और उस क्लास को नई शुरू की गई योजना में से हटा दिया जायेगा। कक्षा 1 के विद्यार्थी जब कक्षा 2 में प्रोमोट होंगे, तो कक्षा 2 के एडमिशन नई योजना में नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के एडमिशन पहले से ही 134ए नियम के तहत पिछले वर्षों में हुए हैं उनकी फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी। रंजीता मेहता ने कहा कि सरकार की स्कूल एसोसिएशन से इस बारे बात हुई है और उन्होंने इस पर अपनी सहमति भी दी है कि स्कूल में कितनी सीटें हैं, उसका ब्योरा भी मंगा गया है। सरकार 5 मई को रोहतक में एक बड़ा कार्यक्रम कर रही है, जिसमें सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को टैब का वितरण शुरू करेगी।