बड़ागांव चौकी पर महिला की लाश रख किया प्रदर्शन
नलखेड़ा- तहसील के गांव बड़ागाँव का मामला है जहाँ वृद्ध महिला की मृत्यु पर परिजनों ने अलसुबह से ही पुलिस चौकी का घेराव कर रखा था। परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार ने प्रतिदिन घर पहुँच महिला को प्रताड़ित करता था। जिसके चलते महिला की मृत्यु हो गई। जिसके चलते दिनांक 10 अप्रैल रविवार को एसडीओपी महोदय को एक आवेदन दिया गया जिसके अनुसार 23 मार्च 2022 को दो गुटो में हुई मारपीट को लेकर यह मामला चर्चा में आ गया। आवेदन में फरियादी विष्णु गिर, परमानन्द गिर को आरोपीगण जान से मारने की नियत से गिरीराज, नारायण, भैरूसिंह व ललित 23 मार्च रात्रि लगभग 11 बजे गाली गलौच करते हुए आए। हथियार देख फरियादी विष्णु गिर मौके से भाग गया। परमानन्द पर आरोपी गणो ने हमला कर दिया बीच बचाव करने पास में संतोष गिर से भी आरोपी गणों ने मारपीट की। उक्त घटना को लेकर फरियादी परमानन्द की रिपोर्ट पर सामान्य धाराओं में आरोपीगण पर एक एफआईआर दर्ज की। फरियादी के कथन अनुसार पुलिस प्रशासन ने एकपक्षीय कायमी करते हुए आरोपीगणो की सूचना को लेकर परमानन्द, संतोष, विष्णु सहित लक्ष्मीनारायण, जादू गिर, ओम गिर जो मौके पर नहीं थे उन पर भी चौकी प्रभारी परिहार ने आईपीसी की धारा 307 की कायमी कर दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन दिन प्रतिदिन फरियादी व परिवार को प्रताड़ित करने लगा। फरियादी के कृषि एवं अन्य वाहन को जब्त कर चौकी में रख लिया गया। आवेदन अनुसार चौकी प्रभारी परिहार एवं आरोपीगणों के द्वारा प्रताड़ित करने पर वृद्ध महिला चन्द्रकलाबाई पति ओमप्रकाश गोस्वामी ह्दय की गति रूकने के कारण मौत हो गई। आवेदन में पुलिस चौकी प्रभारी माधवसिंह परिहार एवं अन्य आरोपीगणो के विरूद्ध उचित एवं दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की गई। मामले की निष्पक्ष जांच करने, प्रार्थीगण तथा निर्दोष व्यक्तियों के विरूद्ध जो धाराएं लगाई गई है, उन्है तत्काल हटाने की मांग की गई।
परिजन लाश लेकर चौकी पर प्रातः काल से हीं कर रहे थे प्रदर्शन
प्रातः काल लगभग 07ः30 महिला की मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा पुलिस चौकी का घेराव कर लिया गया था। पुलिस अधिकारी सहित जवानों का दस्ता मौजूदा हालात को देखकर तैनात खड़ा था। परिजनों, जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन की जिद को देखकर मामला गंभीर हो चुका था। परिजन निष्पक्ष जांच एवं दोषियो पर कार्यवाही को लेकर चौकी प्रांगण में अड़े थे। प्रशासनिक अधिकारियों की कई घंटों की समझाइश के पश्चात् परिजन शांत हुए एवं मृतक के अंतिम संस्कार के लिए चौकी से चले गए।
इनका कहना
उक्त मामले में एसडीओपी एन एस रावत ने बताया कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।