खेत में बिजली कनेक्शन करने के एवज में किसान से मांगे थे रुपए
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खरगोन के शिवना में विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री और लाइनमैन को 22 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जेई और लाइनमैंन ने किसान को खेत में विद्युत कनेक्शन देने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी। पहले लाइनमैन को फिर जेई को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि आवेदक महेश ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत आवेदन पत्र दिया था। लोकायुक्त ने 6 अप्रैल 2022 को ट्रैप दल गठित कर लाइनमैन पदमभूषण तिवारी को आवेदक से 22 हजार रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया है। श्याम सोने कनिष्ठ यंत्री और पदम भूषण तिवारी संविदा लाइनमैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धारा 120 बी भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।