भारतीय जनता पार्टी मंडल थांदला ने मनाया स्थापना दिवस बयान 42 वें स्थापना दिवस पर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ने दी बधाई
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला भारतीय जनता पार्टी मंडल ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का स्थापना दिवस मनाया ।
गौरतलब है कि 42 वर्ष पूर्व 6 अप्रैल 1980 को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा इस पार्टी की नींव रखी । आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में स्थापित है और 9 राज्यों में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल थांदला ने भाजपा के संस्थापक सदस्यों एंव वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के पूर्व नगर परिषद में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्थापना दिवस पर दिए संबोधन को सुना। उसके तत्पश्चात ढोल-ढमाके से,नारेबाजी करते हुए शोभायात्रा द्वारा सभी ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर पहुंकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहाँ से पिपली चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,,नमन कर सभी वरिष्ठनेताओ ने लोकतंत्र सेनानी जनसंघ नेता राजेंद्र वोहरा,,वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी,गणराज आचार्य,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार,युवा नेता संजय भाभर ने जनसंघ से लेकर 6 अप्रैल 1980 पार्टी स्थापना से लेकर अब तक कि गौरवमय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी में कोई झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता नहीं था। उस समय पार्टी ने काफी संघर्ष किया डर और भय के माहौल से निकलकर के आज हमारी पार्टी सुशासन,भारतीय संस्कृति उत्थान,,विकासन्मुखी राजनीति की तरफ बढ़ रही है ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना को माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में स्थापित किया है । पूरे विश्व के मजबूत नेतृत्व के साथ कार्य करने का सुनहरा अवसर सभी कार्यकर्ताओं को मिल रहा है । 2004 के बाद इस मध्य प्रदेश की हालत बदली ।जब से भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के मूल मंत्र को लेकर के चल रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण आज पार्टी पूर्ण वर्चस्व में है । हमारी पार्टी सिद्धांत वादी पार्टी है और गरीब तबके के विकास में विश्वास रखती है। हमें समर्पण भाव से कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश भेजना चाहिए कि हम देश के किसी भी समस्या में देश के साथ हमेशा खड़े रहेंगे ।हम 135 करोड़ के देश में स्वतंत्र होकर के आजादी पूर्वक प्रत्येक समाज के साथ मिलकर के धार्मिक आयोजनों में भाग ले पा रहे हैं पूरे विश्व में जिस प्रकार के हालात हैं आज भारत एक स्थिर स्थिति में खड़ा है उसका मुख्य कारण है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में भारत सही दिशा में बढ़ रहा है । कार्यकर्ता यदि हमेशा केवल कार्यकर्ता होकर के कार्य करें पदाधिकारी की भावना लाकर के कार्य न करें तब वह सभी को साथ लेकर के चल सकता है नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने नगर में हो रहे चहुमुखी विकास के साथ पार्टी स्थापना पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आगामी सभी चुनावों में विजय हेतु कमर कसना चाहिए।हमारी पार्टी हमेशा गरीब वंचित दलितो की सेवा हेतु ततपर है। कार्यक्रम का आभार मंडल के महामंत्री सुनील पणदा ने माना।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन गवली ,अबु सेठ मेहता , भाजयुमो जिला महामंत्री राजेश वसुनिया ,अजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू धानक, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पिंकी पाठक, मंडल अध्यक्ष आरती सिसोदिया ,पार्षद रोहित बैरागी,पीटर बबेरिया, लीला मिक्कू भाभर , बंटी अमलियार भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीरज सोलंकी,महेश नागर, मंडल महामंत्री सुनील पणदा , उपाध्यक्ष राकेश सोनी ,नवनियुक्त भाजपा विधानसभा थांदला के सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित सोनी ,अजजा मण्डल महामंत्री अकलेश कटारा,अक्षय पाटीदार ,राजू गरवाल ,आशुतोष राठौड़,प्रितेश शर्मा, समाजसेवी विक्रम सिंगौड , किशोर मेहता, दुर्गेश मुनिया ,गोलू फतरोड, करण चौहान ,भययु डागर राहुल पंचाल सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।