रेल्वें सुरक्षा समिति के सदस्य व पत्रकार मिलें रेल्वें पुलिस अधीक्षक से पब्लिक व पुलिस के बीच का सेतू है रेल्वें सुरक्षा समिति – निवेदिता गुप्ता
थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) इंदौर/थांदला। इंदौर रतलाम मण्डल के अधीन आने वालें जीआरपी थाना मेघनगर, बामनिया व थांदला रोड़ रेल्वें स्टेशन की रेल्वें सुरक्षा समिति के सदस्य व पत्रकार थाना संयोजक पवन नाहर, कादर शेख, विवेक व्यास, शहादत खान, नोशाद रंगरेज आदि ने इंदौर रेल्वें पुलिस अधीक्षिका निवेदिता गुप्ता से मुलाकात करते हुए उन्हें होली, शीतला सप्तमी एवं हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मण्डल पुलिस अधीक्षिका निवेदिता गुप्ता ने कहा कि पुलिस की तुलना में हमेशा से ही पब्लिक अधिक रहती है ऐसे में जिस प्रकार नगर में नगर सुरक्षा समिति गाँव में गाँव रक्षा समिति होती है वैसे ही रेल्वें में रेल सुरक्षा समिति का निर्माण किया गया है। रेल्वें सुरक्षा समिति पुलिस व पब्लिक के बीच सेतु का कार्य करती है इसलिए उसे समिति को जिंदा रखने के लिए एक पुलिस की तरह निरन्तर रेल्वें पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस थाने का भृमण करना चाहिए वही स्थानीय होने के नाते आसपास के अपराधी तत्वों पर निगाह रखते हुए उनकी जानकारी पुलिस से साझा कर अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। उन्होने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा करना, आवागमन के साधनों का समुचित उपयोग करना व रेल्वें स्टेशन पर प्रतिबंधित वस्तुओं को नही आने देना यह सब रेल्वें सुरक्षा समिति के कर्तव्यों में शामिल होता है इसलिए जितनी सक्रियता सदस्य रखेंगे उतनी बेहतर वहाँ की व्यवस्थाएं होगी। सभी सदस्यों को प्रेरित करने के साथ नव वर्ष की बधाई दी वही सदस्य पत्रकारों के आग्रह पर उन्होने जल्द ही मेघनगर दौरा करने की बात कही।