1 अप्रैल से कुछ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को किया हैगया एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित
कोटा 29 मार्च। रेल प्रशासन ने कुछ पैसेंजर गाड़ियों को 1 अप्रैल 2022 से मेल एक्सप्रेस में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों की समय सारिणी में और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि ट्रेन संख्या 05911 रतलाम आगरा फोर्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 1 अप्रैल 2022 से एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित हो जायेगी और इसका नया नंबर होगा 19817। इसी तरह ट्रेन संख्या 05912 जमुना ब्रिज रतलाम दिनांक 1 अप्रैल 2022 से एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित हो जायेगी और इसका नया नंबर होगा 19818। इस ट्रेन में कुल 14 कोच रहेंगे जिसमे 9 सामान्य कोच और 3 शयनयान कोच रहेंगे ।
ट्रेन संख्या 05831 बड़ौदा कोटा पैसेंजर स्पेशल भी 1 अप्रैल 2022 से एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित कर दी जाएगी जिसका नंबर होगा 19819। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 05832 कोटा बड़ौदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को भी 19820 नंबर से एक्सप्रेस के रूप में 1 अप्रैल 2022 से संचालित किया जायेगा। इस गाड़ी में कुल 11 कोच रहेंगे जिसमे 9 सामान्य कोच लगेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,