नलखेड़ा(प्रदीप चौबे)-विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर प्रबंध समिति की तैयारी जोर शोर से चल रही है। प्रबंध समिति द्वारा मंंिदर की आकर्षक साज-सज्जा एवं वि़द्युत सजावट की गई है। मंदिर में रंग रोगन का कार्य बड़े ही बखूबी तरीके से किया जा रहा है। मंदिर के गर्भग्रह की गुम्बज की भीतरी दीवार को कांच से सजाया गया है। वहीं दानदाताओं द्वारा भी मंदिर में सजावट एवं सुविधाओं हेतु जो दान सामग्री भेंट की गई है उनका भी सदुपयोग किया जा रहा है। नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ को सुनियोजित तरीके से दर्शन करवाने हेतु सिंह द्वार के बाहर रैलिंग की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। वहीं प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं हेतु ग्राम गुदरावन से ही लखुन्दर नदी मे से मंदिर तक पहुँचने हेतु वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।