नलखड़ा (प्रदीप चौबे) –सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय इंदौर से राज योगिनी ब्रह्माकुमारी शुभांगी दीदी द्वारा भैया बहनों का मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम के अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अतिथि परिचय दीपक शर्मा द्वारा किया गया एवं अतिथि स्वागत नारायण प्रसाद टेलर एवं नितेश जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम में शुभांगी दीदी के द्वारा आध्यात्मिक शिक्षा एवं शिक्षा के महत्व के बारे में भैया बहनों को समझाया अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी शुभांगी दीदी, ब्रम्हाकुमारी रुकमणी दीदी, ब्रम्हाकुमारी चित्रा दीदी ब्रह्माकुमार प्रहलाद ,गणेश ,अनिल, मूलचंद एवं सस्था प्राचार्य संतोष यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व छात्र मोहित सिंह सिसोदिया जिनका वायु सेना में चयन हुआ 1 वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण होने पर भैया ने आचार्य दीदियों का आशीर्वाद लिया। भैया ने बताया है कि शिशु मंदिर के संस्कार, खेल ,बौद्धिक प्रतियोगिता के माध्यम से ही आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। इस अवसर पर भैया मोहितसिंह सिसोदिया ने समस्त आचार्य परिवारों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। आचार्य परिवार द्वारा भैया को तिलक एवं पुष्प हार से स्वागत किया। विद्यालय के समस्त भैया बहन एवं आचार्य परिवार द्वारा विद्यालय में फाग महोत्सव मनाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा द्वारा किया गया।