नलखेड़ा (प्रदीप चौबे)। भारतीय नववर्ष, गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल से नगर के माँ बगलामुखी मंदिर मार्ग पर होने वाली श्रीराम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ के आयोजन स्थल पर गुरुवार को ध्वजा स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।नगर के माँ बगलामुखी मंदिर मार्ग पर आगामी 2 से 10 अप्रैल तक श्रीराम कथा व शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा। जिसमे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्याम दुबे साल्याखेड़ी के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा।2 अप्रैल को जल यात्रा यज्ञ के साथ श्रीराम कथा प्रारम्भ होगी। 10 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 बजे तक यज्ञ एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक श्रीराम कथा होगी।गुरुवार को कथा स्थल पर मंत्रोच्चार के साथ पूर्व नप अध्यक्ष प्रेम राठौर, दिनेश त्रिवेदी , चतुर्भुज प्रजापति , अमित तातेड़ , गोपाल पाटीदार, डॉ बलराम पाटीदार , अंकित अम्बावतिया, अनिल पाटीदार, दिलीप गवली , गोविंद पाटीदार , अभिषेक जाधव, पवन पाटीदार एवं अन्य आयोजको द्वारा ध्वजा स्थापना की गई।