आईएसओ अवार्ड के बाद पुलिस को और सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता – डीआईजी सक्सेना
आईएसओ प्रमाणित हुआ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं थाना थांदला
थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) बीते कुछ समय में थांदला थाना परिसर अपने अलग ही स्वरुप में नजर आ रहा है। अनुविभागीय कार्यालय एवं थाना थांदला में सर्व सुविधा युक्त बैठक व्यवस्था के साथ परिसर में बागवानी, पार्किंग एवं न्याय के लिए आने वाली जनता के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया है। चूंकि एसडीओपी कार्यालय एवं थांदला थाना के पास पास में होने से कार्य भी आसान रहा व दोनों की कायाकल्प होने में थोड़ा वक्त जरूर लगा लेकिन एक आदर्श कार्यालय में परिवर्तन हो गया। आज डीआईजी चंद्रशेखर सक्सेना व जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनन्दसिंह वास्कले की उपस्थिति में अनुविभागीय कार्यालय एवं थाना थांदला को आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह में पहुंचे डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने दोनों ही कार्यालय को देखकर प्रसन्नत जाहिर करते हुए उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए एसडीओपी मनोहर गवली व थाना प्रभारी कौशल्या के कार्यों की सराहना करते हुए पूरे विभाग को बधाई देते हुए अन्य स्थानों से आये एसडीओपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को प्रेरणा लेकर कार्य करने की बात कही। उन्होने कहा कि खाकी पहनना सौभाग्य की बात होती है यह हमारे थाने के बाहर लिखे स्लोगन देशभक्ति का परिचायक तो है ही साथ ही संवेदनशीलता के साथ जनसेवा के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होने कहा कि आईएसओ अवार्ड मिलने के बाद पुलिस की चुनोती बढ़ जाती है उन्हें और ज्यादा सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है व यहाँ आने वालें हर व्यक्ति को न्याय मिलें यह सुनिश्चित करना चाहिए। एसडीओपी गवली एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कार्यालय के पूर्व कि स्थिति से वर्तमान स्थिति तक पहुँचने में आई कठिनाईयों एवं उसमें सफलता की कहानी सुनाई। महिला आरक्षक पूजा ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें थाना परिसर की कार्यविधि से अवगत करवाया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दोनों विभाग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी व जिला पुलिस कप्तान संग विभाग प्रमुख ने सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का फीता काटकर निरीक्षण किया वही उसके बाद थाना परिसर का फीता काटकर सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए उचित मार्गदर्शन भी दिया। एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा अनुविभागीय अधिकारी एमएस गवली एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है जिन्होंने दोनों कार्यालयों का पूरा परिदृश्य बदल कर बहुत ही सुंदर कर दिया है। आयोजन को आईएसओ मार्गदर्शक जितेंद्र खंडेलवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौहान एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले द्वारा किया गया। आईएसओ अवार्ड सम्मान समारोह में *भारतीय प्रेस आयोग के मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, *मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, वत्सल आचार्य,राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक व्यास, समाजसेवी कमलेश दायजी, सचिन सौलंकी, विनीत शर्मा सहित अनेक पत्रकारगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।