- श्री जामिनी रॉय की ओरिजिनल ड्रॉइंग्स पहली बार प्रदर्शित होंगी इंदौर में, उन्हीं पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी, साथ ही श्री श्रेणिक जैन लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे
इंदौर। देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ चित्रकारों में शामिल पद्मभूषण स्व. जामिनी रॉय की ओरिजिनल ड्रॉइंग्स को देखने का दुर्लभ अवसर शहर के कलाप्रेमियों को मिलने जा रहा है. 10 एवं 11 मार्च को कैनरीज़ फाइन आर्ट्स गैलरी में स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन में श्री जामिनी रॉय पर वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश मेहता द्वारा तैयार कॉफ़ी टेबल बुक – “जामिनी रॉय : रिट्रेसिंग द लाइन्स” के विमोचन के साथ यह प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठतम चित्रकार श्रीयुत श्रेणिक जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्म्मानित भी किया जायेगा। दो दिवसीय आयोजन यह शहर के वरिष्ठ चित्रकार, साहित्यकार एवं पत्रकार श्री प्रभु जोशी जी की स्मृति को समर्पित है.
श्री जामिनी रॉय का नाम देश के महानतम चित्रकारों में शामिल हैं। वे बीसवीं शताब्दी के महत्वपूर्ण आधुनिकतावादी कलाकारों में से थे. पाश्चात्य शैली की कला में अपना मुक़ाम बनाने के बाद उनके समय की कला परम्पराओं से अलग अपनी विशिष्ट शैली लोक कला और आदिवासी कला का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर तैयार की जिसमें कालीघाट पेटिंग शैली ने उन्हें सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। वे महान चित्रकार अबनिन्द्रनाथ टैगोर के सबसे प्रसिद्ध शिष्यों में एक थे। श्री जामिनी रॉय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक शोधपरक कॉफी टेबल बुक चित्रकूट आर्ट गैलरी, कोलकाता ने प्रकाशित की है, जिसकी फ़ोटोग्राफ़ी एवं निर्मिति वरिष्ठ फ़ोटो पत्रकार श्री उमेश ने की है. इस पुस्तक में कई दुर्लभ चित्र भी शामिल हैं. दस मार्च को शाम पाँच बजे इस पुस्तक के विमोचन के साथ ही श्री जामिनी रॉय की बीस ओरिजिनल ड्राइंग्स की प्रदर्शनी भी कैनेरीज़ फाइन आर्ट्स गैलरी में लगाईं जा रही हैं. यह पहला अवसर हैं कि शहर के कलाप्रेमी एवं विद्यार्थी उनकी ड्राइंग्स को देखकर उनकी शैली और कला प्रक्रिया को समझ सकेंगे. स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल एवं कैनरीज़ फाइन आर्ट्स गैलरी के क्यूरेटर आलोक बाजपेयी ने बताया कि दस और ग्यारह मार्च को यह प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के लिए दोपहर बारह बजे से शाम सात बजे तक खुली रहेगी।
विमोचन समारोह में ही शहर की शान और वरिष्ठतम कलाकार श्री श्रेणिक जैन जी को लाइफ़ टाइम अवार्ड दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि श्री श्रेणिक जैन विश्व भर में अपने नयनाभिराम लैंडस्केप्स के लिए जाने जाते हैं. उनकी विशिष्ट स्वप्नसम रंग संयोजना उनके चित्रों को अलग पहचान देते हैं. श्री श्रेणिक जैन उम्र के लगभग नौवें दशक में भी अपनी कला यात्रा को जारी रखे हुए हैं. विमोचन समारोह एवं सम्मान समारोह के अतिथि एवं वक़्ता इंदौर के लोकसभा सांसद श्री शंकर लालवानी, वरिष्ठ चित्रकार श्री ईश्वरी रावल, वरिष्ठ चित्रकार श्री योगेंद्र सेठी एवं वरिष्ठ उपन्यासकार एवं लेखक श्री प्रकाश कांत होंगे, जबकि बहुविध संस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी संचालन करेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन अपनी बहुमुखी प्रतिभा से इंदौर का नाम रौशन करने वाले “प्रभु दा” के नाम से लोकप्रिय चित्रकार एवं कथाकार श्री प्रभु जोशी की याद को समर्पित है. ज्ञातव्य है कि कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया था तथा उस समय की विभीषिका के कारण शहरवासी उन्हें वैसी बिदाई भी नहीं दे पाए थे, जिसके वे हक़दार थे. कोरोना के प्रतिबन्ध शिथिल होने के बाद ये प्रभु दा को समर्पित यह शहर का पहला बड़ा सांस्कृतिक अनुष्ठान है.