नलखेड़ा( प्रदीप चौबे)- स्थानीय जैन श्वेतांबर समाज में परम पूज्य विचक्षण ज्योति, प्रज्ञाभारती, महामांगलिक प्रदात्री, प्रवर्तनी महोदया, चंद्रप्रभाश्रीजी महाराज साहब की आठवीं पुण्यतिथि निमित्त त्रिदिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज से प्रारंभ होगा।
स्थानीय आराधना भवन में विराजित परम पूज्य साध्वी पुण्यनिधिजी एवं साध्वीप्रज्ञानिधिजी के सानिध्य मे गुरूवर्या परम् पूज्य चंद्रप्रभाश्रीजी महाराज साहब की आठवीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 9 मार्च बुधवार को सामूहिक स्नात्र पूजन, प्रातः 9:30 बजे से मंदिरजी में,
10 मार्च 2022, गुरुवार को रत्नत्रयी पूजन, प्रातः 9:30 बजे से मंदिरजी में होगा।दोपहर 2:00 बजे जैन आराधना भवन मैं सामूहिक सामायिक के साथ गुणानुवाद सभा का आयोजन भी होगा। जिसमें उपस्थित समाजजनों एवं साध्वी मंडल द्वारा पूज्य गुरूवर्या श्रीजी के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके प्रति अपनी विनियांजली अर्पित की जाएगी।
11 मार्च 2022, शुक्रवार को पद्मावती महापूजन, दोपहर 12, 39 बजे से जैन आराधना भवन पर विधि- विधान के साथ होगी। पूजन साध्वीजी द्वारा पूजन संपन्न करवाई जावेगी।तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के लाभार्थी प्रेमचंदजी ममोलदेवी के सुपुत्र माणकचंद – सुशीला मोतीलाल- सुनीता हीरालाल-आशा पन्नालाल- अरुणा दुग्गड परिवार कोलकाता रहेंगे।