नलखेड़ा(प्रदीप चौबे) – महिला एवं बाल विकास नलखेड़ा अंतर्गत जनपद पंचायत सभाकक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माह का दूसरा मंगलवार होने से इस अवसर पर छह माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को बच्चों के आहार के संबंध में जानकारी दी गई एवं छह माह उपरांत सभी बच्चों को ऊपरी आहार प्रारंभ करने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया इस अवसर परियोजना अधिकारी अनूप श्रीवास्तव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व के बारे में सभी को जानकारी दी गई। वरिष्ठ पर्यवेक्षक बसंती ट्रेलर, पर्यवेक्षक श्वेता गुलवाके, सरिता परमार, ज्योतिका ठाकुर द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परवीन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को महिला बाल विकास के बारे में एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया। महिला दिवस के अवसर पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नलखेड़ा पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी के साथ सभी ग्राम पंचायतों में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चाओं हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया गया सभी कार्यक्रमों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा एवं सभी ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ ।
नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी मनाया गया महिला दिवस
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामा भाटी विशेष अतिथि सरोज पाटनी एवं विद्यालय की सेविका सौरम भाई एवं रामकन्या बाई कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत एवं नारियल तथा पुष्पमाला से विद्यालय के प्राचार्य संतोष यादव द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्यामा भाटी ने महिलाओं के सम्मान में अपना उद्बोधन दिया विद्यालय के प्राचार्य संतोष यादव के द्वारा कहा गया कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं इसलिए हमें हमेशा नारियों का सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शन निलेश जैन द्वारा किया गया उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जीवन पुरी गोस्वामी द्वारा दी गई।