निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर के वार्ड क्र.30 में नाली पूर्व में निर्माण नही होने पर नाली का पानी आसपास के खाली प्लाट ने छोड़ा गया था जो वर्तमान में अवैध कॉलोनी होने पर नगरपालिका द्वारा मूलभूत समस्या को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी से नाली निर्माण कार्य हुआ तो नाली निर्माण के दौरान नाली के ढ़लान को ध्यान में न रखते हुए निचले स्तर पर नाली को न बहा कर उल्टी दिशा में जहाँ नाली की निकासी नही है वहाँ छोड़ा दिया गया है जिससे नाली मंदिर की भूमि के करीब गड्ढा बनाकर नगरपालिका द्वारा अस्थायी विकल्प बनाया गया था जिससे वहाँ मंदिर की जगह पर नाली का पानी अधिक बहने से पूरे मंदिर के भगवान नाली के पानी मे डूब गए है जिसे धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए नाली का ढ़लान पुनः पूर्व की नली में जोड़ कर निकासी का कार्य करने के लिए एसडीएम कार्यालय जाकर जनसुनवाई में ज्ञापन सोंपा गया जिसके सम्बंध में रहवासियों द्वारा मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नाली की समस्या के निवाकरण के लिए एसडीएम को अवगत करवाया गया की जल्द नाली निर्माण कर मंदिर की जगह फैली नाली के गड्ढे को बंद किया जाए, जहाँ तत्काल रूप से मौजूद नगरपालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया द्वारा कॉलोनाइजर पर कार्यवाही अनुरूप जवाब माँगने एव जल्द नाली निर्माण कराने की बात कही गई इस दौरान एसडीएम द्वारा भी जल्द समस्या का निवाकरण करने का आश्वासन दिया गया।