नलखेड़ा(प्रदीप चौबे)- मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर तहसील एवं ब्लॉक इकाई नलखेड़ा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि शासन से मान्यता प्राप्त गत 52 वर्षो से मध्यप्रदेश शिक्षक संघ राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुवे शिक्षा,छात्र एवम शिक्षक हित में प्रदेश के नवीन और नियमित शिक्षक संवर्ग अत्यंत न्यायोचित मांग के निराकरण हेतु तत्पर रहता है।
कर्मचारी जगत में नवीन पेंशन योजना से असुरक्षा,भय,अवसाद का वातावरण निर्मित हो रहा है। इसलिए पुरानी पेंशन बहाल होना अति आवश्यक है।
उसी अनुक्रम में सौंपे गए ज्ञापन में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली,गृह भाड़ा सातवे वेतनमान के अनुसार,पदोन्नति और क्रमोन्नति के आदेश अविलंब जारी किए जाए। ज्ञापन का वाचन तहसील सचिव सुमेर सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर एवम ब्लॉक अध्यक्ष के सी विट्ठल ने आगामी 11 मार्च को जिला स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर तहसील स्तर के लिए आभार प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर रामगोपाल कुंभकार, जयनारायण चौधरी, शोभा सकलेचा महेश शर्मा, ओमप्रकाश बांसिया, महेश व्यास, होकम सिंह सोनगरा,देवकीनंदन शर्मा,शिवनारायण चौधरी, जगदीश बैगाना, गोपाल विश्वकर्मा,गोविंद राठौर, विट्ठल दास वेदियां, अशोक रावल, प्रमोद जोशी, अजय सोगानी, प्रमोद शुक्ला, सतीश नागर, ओमप्रकाश राठौर, विष्णुप्रसाद डगवाल, रामचरण भिलाला, विष्णुप्रसाद गुप्ता, विक्रम चौहान, कालुसिंह सोनगरा, संजय बडेरा, कमल नागर प्रेम नागर, कमलेश तिवारी, भवानी सिंह भिलाला, गिरिराज पाटीदार, कमल पाटीदार,राजेश शर्मा, शिवनारायण मालवीय,दीपक नागर,बाबूलाल शर्मा, देवीलाल केशवाल, हरिनारायण चांदना,मोहन लाल मालवीय, हुकुम सिंह सिसोदिया, प्रभुलाल पाटीदार, द्वारिका प्रसाद चौधरी, मोहन पाटीदार, राधेश्याम शर्मा,कैलाश वर्मा, लक्ष्मीनारायण मालवीय, मांगीलाल मेघवाल, सुरेश सूर्यवंशी, मांगीलाल जाधव,रामचंद्र बैगाना,मनोज दुबे सहित कई साथी उपस्थित रहे।