इंदौर – दिनांक 06 मार्च 2022-पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले आरपियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर में आवेदक अविनाश कश्यप द्वारा एक लिखित आवेदन दिया था जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई जिसमे आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि गोयल नगर इंदौर स्थित ई–कॉमर्स कंपनी SNAP MEGA MART का अनावेदक संचालक सुमित सिलावट सहित अन्य साथी सदस्य द्वारा फर्जी सिमकार्ड व बैंक खाते का उपयोग कर स्वयं का नाम छुपाकर नकली नाम बताकर लोगो से कॉल व ई–मेल के माध्यम से फर्जी एग्रीमेंट भेजकर आमजन को आयुर्वेदिक मेडिसिन सहित अन्य प्रोडक्ट्स की कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर आमजन के साथ धोखा–धडी करना पाया एवं आवेदक अविनाश कश्यप से 01 लाख रुपए फर्जी कंपनी के खाते में डलवाकर आयुर्वेदिक मेडिसिन कंपनी की फ्रेंचाइजी न दिलवाकर ठगी की गई थी ।
जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा ई–कॉमर्स कंपनी SNAP MEGA MART के आरोपी संचालक 1.सुमित सिलावट पिता राजेंद्र सिलावट निवासी 258 आजाद नगर नई बस्ती इंदौर व अन्य सभी साथी आरोपियों के विरुद्ध थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 174/22 धारा 419, 420, 468, 471, 120–B का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था जिसमे संचालक सुमित सिलावट व अन्य साथी आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार थे ।
जिस पर क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी संचालक 1.सुमित सिलावट पिता राजेंद्र सिलावट निवासी 258 आजाद नगर नई बस्ती इंदौर 2.भावेश पिता रामदास निवासी नर्मदा योजना आजाद नगर,इंदौर 3. अखिलेश पिता राधेश्याम सॉवले उम्र 23 साल निवासी 98 भूरी टेकरी इन्दौर तीनों आरोपियों को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कनाडिया को सुपुर्द किया गया।