निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा जनपद पंचायत के ग्राम कलाकिया में सरपंच प्रतिनिधि अपने गाँव को विकास की सौगात दिलाने के लिए क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता से गुहार लगाए भूख हड़ताल पर बैठे थे, जहाँ सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सुनारिया की दो हफ्ते हो बाद क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता के निर्देश पर सुनवाई हुई,जहाँ अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सुनारिया को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को ख़त्म करवाया गया वही एसडीएम द्वारा जल्द पंचायत में नाली व झालवा से कलालिया गाँव तक सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया गया, वही क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडेय द्वारा फ़ोन पर चर्चा कर जल्द प्रतिनिधि द्वारा की गई मांगो को पूर्ण करने का कहा गया, ग्रामीण लोकतांत्रिक व राजनीतिक पारदर्शिता के अनुरूप एक ओर जहाँ पंचायतीराज व्यवस्था बिना प्रतिनिधि के गुमनाम पड़ी है तो वही चुनाव के कारण फैली अव्यवस्था के लिए क्या सत्याग्रह ओर अनशन ही एक विकल्प रह गया है ,जहाँ अपने क्षेत्र की समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने एवं शासन प्रशासन से कार्य करवाने के लिए धरने व भूखहड़ताल की योजना बनानी पड़ रही है,जावरा व पिपलोदा क्षेत्र की कई पंचायत मूलभूत सुविधाओं वंचित है जहाँ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उन ग्रामीण क्षेत्रों की सुध नही ली जा रही जैसे कलालिया गाँव को गोद लेकर सांसद व क्षेत्रीय विधायक सुध न ले पाए।