इंदौर -दिनांक 28 फरवरी 2022- श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार व यौन कृत्य का कारोबार संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपयुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में *क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में राजपूताना होटल में अवैध रूप अनैतिक यौन कृत्य व देह व्यापार की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।* प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच ने रैकी की जहां पर कुछ गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं जिस पर क्राईम ब्रांच टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताए राजपूताना होटल पर छापामार कार्यवाही की गई, जहां मौके पर केबिन में कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 07 युवतियों व 08 युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया जिसमे होटल संचालक सहित ग्राहक भी दबोचे गये। गिरफ्तार किये गये युवकों में से संचालक 1. बाला उर्फ बालू सिंह चौहान पिता भुवान सिंह निवासी मारुति नगर इंदौर,उक्त होटल का कर्ताधर्ता है जिसके द्वारा जिस्मफरोशी के कारोबार को संचालित किया जा रहा था ।
2. लोकेश यादव पिता अर्जुन यादव निवासी न्यू मार्केट भोपाल 3.अजय उर्फ गोलू पिता मोहन चंदवाने निवासी मानव चौक सांवेर 4. राजेश पिता धन्नालाल साहू निवासी मूसाखेडी मयूर नगर 5.आदर्श मराठा पिता मधुकर मराठा निवासी कुशवाह नगर 6. विक्कि उर्फ रोहित पिता मदनलाल जायसवाल निवासी इंदोर 7. सुभम राठौर पिता गोरेलाल राठोर निवासी कुशवाह नगर 8. गोलू कुशवाह पिता कुपाराम कुशवाह निवासी मुखर्जी नगर इंदौर हैं ।
मौके पर कार्यवाही करते हुये टीम ने पाया कि अलग अलग कमरों में ग्राहकों के साथ सभी युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में थी जहां पर यौन क्रिया में प्रयोग होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी मिली हैं। तथा पूछताछ में बालू सिंह चौहान ने बताया की राजपुताना होटल को लोटस पार्क कॉलोनाइजर श्याम ठाकुर से किराए पर लेकर देह व्यापार का संचालन कर ग्राहकों से युवतियां पसंद करवाकर एक हजार से तीन हजार के बीच रुपए लेकर होटल में रूम उपलब्ध कराता है और उसका एक हिस्सा युवती को देना स्वीकार किया।
सभी 08 युवक व 07 महिलाओं सहित कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद 25,800/– एवं आपत्तिजनक सामग्री जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध बाणगंगा जिला इंदौर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
