इंदौर – दिनांक 25 फरवरी 2022-श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच)श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर क्राइम ब्रांच थाने के अपराध क्रमांक 9/16 धारा 420, 467, 468, 471,120B भादवि के अपराध में जेल से जमानत के बाद से ही से आरोपी 1-चन्द्र कान्त व्ही शिरी 2-रमेश जीए फरार चल रहे थे जिसपर न्यायलय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 1.चन्द्र कान्त व्ही शिरी पिता वीरभद्रप्पा निवासी श्री गुरु कृपा कोट्द ओढ़ी मृत्युंजय नगर धारवाड़ 6 कर्नाटक व 2.रमेश जीए पिता गोपी अनंत निवासी मैसूर कर्नाटक , इंदौर को पकडा व आरोपीयो के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
