उज्जैन(निप्र) भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा 14 फरवरी को एक अभिनव आयोजन किया गया। इस दिन शहर की पांच ऐसी जोड़ियों को सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया गया जिनकी मित्रता को अविरल पचास वर्ष से अधिक हो चुके हैं।
भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्री सुदामा की मित्रता व शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम के समीप आयोजित कार्यक्रम में भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा विश्व में वैलेंटाइन-डे के अवसर पर पाश्चात्य संस्कृति व उसकी आड़ में होने वाले फूहड़ता पूर्ण कार्यो को दरकिनार करते हुए हिंदुस्तान की पौराणिक व सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए इस दिन को मित्रता दिवस के रूप में मनाया। भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला अध्यक्ष मयूर अग्रवाल एवं महामंत्री राजेश व्यास ने बताया कि उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात संस्कृतविद व ज्योतिषाचार्य डॉ.राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर व विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ.कनिया मेड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्त के रूप में भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांत महामंत्री शिवेंद्र तिवारी ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा जी की मित्रता आज भी प्रेरणा देती है और जहां भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्री बलराम व श्री सुदामा जी ने गुरु संदीपनी से शिक्षा ग्रहण की। उस स्थल पर यह आयोजन भविष्य में वैलेंटाइन-डे के दिन होने वाली फोहड़ता को समाप्त कर युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक व पारंपरिक दिशा की ओर ले जाने में भारत तिब्बत समन्वय संघ का मित्रता दिवस का कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा।
भारत तिब्बत समन्वय संघ युवा विभाग प्रांत अध्यक्ष आशुतोष मीणा ने बताया कि उज्जैन शहर की पांच ऐसी जोड़ियां जिनमें पूर्व महापौर मदनलाल ललावत व रामभरोसे कश्यप, प्रदीप अग्रवाल व बंशीलाल केवलानी(मामा पान वाले), गुरदीपसिंह भल्ला व रमेशचंद्र श्रीवास्तव, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार व रमेशसिंह गौर वकील साहब, लक्ष्मीनारायण साहू व हरिप्रसाद साहू जिनकी मित्रता को पचास वर्ष से अधिक हो चुके हैं। उनका यहां पर अतिथियों द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन की रूपरेखा आशुतोष मीणा ने प्रस्तुत की व स्वागत भाषण मयूर अग्रवाल ने दिया व केशरसिंह पटेल ने पांचों मित्रों की मित्रता के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत मयूर अग्रवाल, आशुतोष मीणा, राजेश व्यास, केशरसिंह पटेल, नीलेश खोयरे, मंगेश श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, संदीप राणा, अर्जुन कुमावत, दीपक सैनी, मोहन चौहान, महेश साहू, हरिओम तिवारी, हिमांशु पांडे, संदीप जोशी, नरेश राठौड़, दीपक भारती, देवेंद्र पंचोली आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश व्यास ने किया व आभार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलेश राव खोयरे ने माना।