निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के प्रथम जावरा आगमन पर जिला अध्यक्ष पप्पू चारोडिया द्वारा शिक्षा बचाओ देश बचाओ का आयोजन किया गया था जिसका नेतृत्व करते हुए प्रेदश अध्यक्ष त्रिपाठी द्वारा युवाओं को दो साल से स्कॉलरशिप ,ओर शिक्षा में शासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर युवाओं के हित के लिए प्रदेश सरकार की युवा छात्र विरोधी नीति पर तीखी आलोचना की वही प्रदेश के शिक्षा विभाग को निजीकरण में बदलाव को लेकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि शासन सत्ता के लालच में युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है ,इस दौरान राष्ट्रीय एनएसयूआई सचिव अंकुश भटनागर, आलोट विधायक मनोज चावला, पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी , मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री निजाम काज़ी वरिष्ठ नेता हरिनारायण अरोड़ा पूर्व शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष क़ुतुब भाई सैफ, बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वरुण क्षोत्रिय , नंदराम शाह, नरेंद्र सिंह चंद्रावत, पार्षद पेपा पहलवान, जीवन नवलख्खा, यास्मीन खान , सलमा डेविड, अन्नपुर्णा पंवार, मनोहर हरा , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित लालवानी,महबूब टेलर , संदीप शर्मा, किशोर व्यास , रोहित गोयल बड़ावदा,दीप सिंह सोलंकी, बालाराम गुजराती व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे,वही जावरा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल माऊखेडी़ , पूर्व जिलाधयक्ष संयम शर्मा , करण सिंह राठौड़ , नरेंद्र ऊंटवाल और पूरी टीम ने आभार व्यक्त किया।