भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के प्रति रखा गया 2 मिनट का मौन
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) नगर परिषद में 30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान 10:59 बजे से सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन रखा गया इसके पश्चात 11:02 से ऑल क्लियर सायरन बजाया गया कार्यक्रम में नगर परिषद के पार्षद और भाजपा के मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय मौजूद रहे उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेना नायक को द्वारा दिए गए त्याग को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि देश की आजादी में अनेक हुतात्मा ओं का योगदान है और हम कृतज्ञ राष्ट्र वासी उनके प्रति मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस दौरान कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार मनोज उपाध्याय ने भी संबोधित किया उन्होंने महात्मा गांधी सहित अनेकों लोगों के शहीदी दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा रखे गए मोन के समर्थन में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है तो हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम उनके इस त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखें कार्यक्रम में नगर परिषद के विजय गिरी ,शब्बीर बोहरा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने मोन रख कर श्रधांजलि दी