महापौर द्वारा नर्मदा प्रतिमा पर दूध एवं जल से अभिषेक कर किया विधिवत पूजन
इंदौर, सहित पूरे मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन विशेष आस्था और गौरव का है। जीवनदायिनी माँ नर्मदा की जयंती पूरे श्रद्धा-भाव और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही नर्मदा भक्तों में उत्साह दिखाई दिया और मंदिरों व घाटों पर पूजन-अभिषेक का क्रम चलता रहा।
इंदौर में आयोजित आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नर्मदा प्रतिमा पर दूध एवं जल से अभिषेक कर विधिवत पूजन किया। इसके पश्चात वे महाआरती में शामिल हुए और माँ नर्मदा से शहर की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में इंदौर के नागरिक नर्मदा प्रतिमा स्थल पर पहुँचे। श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा का पूजन-अभिषेक कर आस्था व्यक्त की और “नर्मदे हर” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। परिवारों, युवाओं और बुज़ुर्गों की सहभागिता ने आयोजन को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का रूप दे दिया।
माँ नर्मदा को मध्य प्रदेश की जीवनरेखा कहा जाता है। उनकी जयंती न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह जल, पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का भी संदेश देती है। आज का यह आयोजन इसी भावना को सशक्त करता दिखाई दिया।
